MIC सदस्य के खाते में दो करोड़ रुपये जमा होने की खबर से मचा हडकंप

ए टी एम् की स्लीप ने हेमंत सिन्हा के खाते में 2 करोड़ 27 लाख रुपये जमा बताया

अंबिकापुर

ब्लॉक कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष एवं नगर निगम के एम् आई सी सदस्य हेमंत सिन्हा के खाते में 2 करोड़ से अधिक की राशि आ जाने से वह बहुत परेशान है, उन्हें इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने बैंक में जाकर आपत्ति जताई तब जाकर मामला सुलझ सका। हेमंत सिन्हा के खाते में इतनी बड़ी रकम की राशि आने पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर की ग्रामीण बैंक शाखा में उनका खाता है जिसमें लगभग दो करोड़ रुपए जमा थे। रोजमर्रा के खर्चों के लिए जब वे ए टी में से पैसे निकालने पहुंचे तो उन्होंने पहले अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए,  ए टी एम से निकाली गई पर्ची में दो करोड़ 27 लाख रुपए प्रदर्शित हो रहे थे जिसको देखते ही हेमंत सिन्हा के होश उड़ गए वह भी सकते में आ गए कि एकाएक उनके खाते में इतनी बड़ी रकम कौन जमा करा दिया है, किसी असमाजिक तत्वों की साजिश तो नहीं थी,, लेकिन वो कुछ देर बाद इसे लिपिकीय त्रुटि मानते हुए इसकी शिकायत ग्रामीण बैंक के मैनेजर के पास की और हकीकत को जाना,,,, बैंक मैनेजर भी पूरी बात को सुनते ही उसके होश उड़ गए वह तत्काल उनके खाते का ब्यौरा निकाल डाला जिसमें कहीं भी इतनी बड़ी रकम उनके खाते में किसी के द्वारा जमा नहीं कराई गई थी, फिलहाल बैंक के स्पष्टीकरण के बाद हेमंत सिन्हा को सुकून मिला है लेकिन शहर में यह चर्चा आग की तरह फ़ैल गई और हर चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है की हेमंत सिन्हा के खाते में दो करोड़ रुपये किसी ने जमा करा दिए है।