9 हाथियो के दल ने 2 इंसान की ली जान…. कई एकड फसल तबाह

  • वाड्रफनगर में गज दलों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा
  • कई एकड़ फसलों को रौंदा, ग्रामीण दहशत में
  • परिजनो को 25-25 हजार रूपये की तत्कालीक सहायता राशि

बलरामपुर(वाड्रफनगर) 

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर वन  परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोहफा मे रविवार की रात 9 हाथियों का दल घुस आया। इस दौरान हाथियों ने एक 20 वर्षीय युवक व 55 वर्षीय ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। जिस वक्त गज दलों ने हमला किया मृतक युवक अपने घर के बरामदे में बंधे भैंसो के खुलने का अंदेशा होने पर बाहर निकला था, जबकि वृद्ध अपने घर से दूर स्थित बथान में गायों की देख-रेख कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह वन अमला मौके पर पहुंचा और उक्त दोनों मृतक ग्रामीणों के परिजनों को 25-25 हजार रूपये की तत्कालीक सहायता राशि प्रदान की। वन विभाग ने इसके अलावा हाथियों द्वारा नुकसान किये गये फसलों का मुआवजा प्रकरण तैयार करने में लगे थे।

जानकारी के मुताबिक तमोर पिंगला अभ्यारण्य से निकलकर 9 हाथियों का दल रविवार की रात करीब 11 बजे वाड्रफनगर विकासखण्ड के बलंगी मार्ग पर स्थित ग्राम तोहफा में पहुंच गया। यहां गज दलों ने कई एकड़ में लगी फसलों को रौंदते हुये बर्बाद कर दिया। इसके पश्चात गज दल गांव में घुस आये और जगतराम आत्मज रूप नारायण उम्र 20 वर्ष को हाथियों ने कुचल दिया। युवक द्वारा हल्ला-गुल्ला करने पर आसपास के लोग घर से बाहर निकले, तब तक हाथी वहां से चले गये थे। गांव के समीप हरखलाल उम्र 55 वर्ष बथान में गायों की देख-रेख के लिये गया हुआ था। वह बथान में ही एक किनारे सो रहा था। इसी दौरान गज दलों ने उक्त वृद्ध को भी कुचलकर मार डाला। गजदलों के गांव में घुस आने की खबर गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये थे। ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला करने पर हाथियों का दल तमोर पिंगला जंगल में वापस चला गया। हाथियों के डर से पूरे गांव के लोगों ने रतजगा किया। हाथियों के गांव के आसपास ही जंगल में डटे होने से आधा दर्जन ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है।