2006 से फरार नक्सली सहयोगी गिरफ्तार..

पूर्व नक्सली सहयोगी सरपंच गिरफ्तार

अम्बिकापुर

धौरपुर पुलिस ने पूर्व नक्सली सहयोगी सरपंच को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में धौरपुर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में वर्ष 2006 के दौरान ग्राम सपड़ानोनपानी में नक्सली घटना हुई थी, जिसमें धौरपुर थाने में हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट का मामला पुलिस ने पंजीबद्ध किया था। मामले में बलरामपुर जिले के थाना चलगली ग्राम बादा निवासी फ्रांसीस पिता भीम्सेंट खलखो के नाम स्थायी वारंट जारी किया गया था। पुलिस की खुफिया तंत्र की सूचना पर आज फ्रांसीस को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस पूरे मामले में थाना सीतापुर,  मैनपाट एवं बतौली के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार फ्रांसीस ने बताया कि वर्ष 2001 में वह ग्राम बादा आकर एक किराना दुकान खोलकर जीवन यापन कर रहा था। वर्ष 2002-03 में भीम कोडाकू एवं सागर दस्ते के नक्सली आकर उसके पास से खाने-पीने का सामान, चावल इत्यादि ले जाया करते थे। इसके एवज में नक्सली उसे पैसे भी नहीं दिया करते थे। लगातार वह नक्सलियों के सम्पर्क में रहा था। 2005 के पंचायत में वह सरपंच बना एवं वर्तमान में भी वह सरपंच है। पुलिस  नक्सलियो के सहयोग करने वाले फ्रांसीस को फिलहाल गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।