टार्च जलाते ही भड़के हाथी..ग्रामीण को कुचला..!

अम्बिकापुर

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ओकरा ग्राम में बीती रात फसल की रखवाली करने गये एक ग्रामीण को टार्च जलाना महंगा पड़ गया। हाथी टार्च की रोशनी देखते ही आक्रोशित हो गये और ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में एक ग्रामीण हाथी की चपेट में आने से गंभीर रूप से आहत हो गया है, जिसका उपचार अम्बिकापुर जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक ओकरा निवासी तुरन गोड़ आत्मज लक्ष्मण गोड़ मंगलवार की रात्रि गांव के चार-पांच ग्रामीणों के साथ खेत की रखवाली करने गया हुआ था। इसी बीच रात्रि 11 बजे एक ग्रामीण टार्च जला दिया। टार्च की रोशनी देखते ही हाथी भड़क गये और ग्रामीणों के ऊपर हमला कर दिया। चार ग्रामीण तो अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गये, लेकिन भागते वक्त एक ग्रामीण खेत के दलदल में फंस गया। हाथी दौड़ाते वक्त ग्रामीण के ऊपर चढ़ते पार हो गये, जिससे तुरन गंभीर रूप से आहत हो गया। हाथियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने तुरन को दलदल से बाहर निकाला और उपचार हेतु राजपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।