छः महीने में ही टूट रहे शौचालय.. ”कैसे बनेगा स्वच्छ भारत”

गाँव को ओडीऍफ़ घोषित करने की है तैयारी 

नहीं बन सके है पूरे गाँव में शौचालय.. जो बने उनकी हालत ऐसी  है 

 

बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह)  स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय निर्माण हो रहा है। लेकिन मैदानी स्तर पर जारी अनियमिताओं के चलते  इसके शासन की मंशा के अनुरूप परिणाम सामने नहीं आ रहें हैं। हर गांव के घर-घर में शासन के आदेशों का पालन करते हुए हितग्राहियों के यहाँ शौचालय तो बनाये जा रहे हैं। लेकिन हक़ीक़त में लोग इनका उपयोग नहीं कर रहे हैं। अब भी लोग खुले में शौच करने के लिए जा रहे हैं। ऐसी ही बानगी सूरजपुर जनपद के ग्राम पंचायत रामनगर में देखी जा रही है, यहाँ हितग्राहियों के घर बने शौचालयों में दरवाजा नहीं कहीं पाइप लाइन का विस्तार नहीं तो कहीं सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है, मजबूरन लोग खुले में शौच जा रहे हैं।

 

टूट रहे छः माह पहले निर्माण हो चुके शौचालय

 

वहीँ जिन शौचालयो को लगभग छः माह पूर्व में बनाया गया था, वो इस बारिश में गुणवत्ताविहीन निर्माण के कारण टूटने लगें हैं। और इन शौचालयो में आज तक पाइप लाइन का विस्तार तक नहीं हुआ है व् सेप्टिक टैंक भी नहीं बनाया गया है। शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से बनने के छः महीने के भीतर ही शौचालय क्षतिग्रस्त होने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें- आधे-अधूरे शौचालय के बीच पंचायत को ओडीएफ करने तैयारी…

https://fatafatnews.com/2017/07/05/preparation-of-odf-to-panchayat-between-half-in-the-toilets/