प्रवासी मजदूरों को गांव के बाहर क्वॉरेंटाइन में रखने से नक्सली नाराज.. कहा गांव में आने दे मजदूरों को.. रोकने पर देंगे मौत की सजा..

दंतेवाड़ा. आंध्र प्रदेश से आए हुए प्रवासी मजदूरों को दंतेवाड़ा जिले में गांव के बाहर क्वॉरेंटाइन में रखने से नक्सली नाराज है. नक्सली लीडर ने बैलाडिला की तराई क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक लेकर उनको धमकी भी दी है. आंध्र प्रदेश से आये 190 प्रवासी मजदूरों को गांव के बाहर क्वारन्टीन में रखने के कारण नक्सलियों ने आपत्ति जताई है.

नक्सलियों ने हिरोली, गुमियापाल, आलनार, सम्बलवार गांव से दो दर्जन लोग को बुलाया था. जिसके बाद नक्सलियो ने कहा आदिवासी ग्रामीण मजदूरों को जो भी गांव आने से रोकेगा उसको देंगे मौत की सज़ा मिलेगी. नक्सलियो ने कहा कोरोना संक्रमण के नाम पर सरकार लोगो को डराने का काम कर रही है. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल छाया हुआ है.