लॉकडाउन से बचने के लिए फ़र्ज़ी पत्रकार बन घूम रहे हैं युवक…पत्रकारिता का ले रहे सहारा.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर..(पारसनाथ सिंह)..लॉकडाउन के दौरान जहां पत्रकारों की अहम भूमिका है. वहीं इस विकट परिस्थिति में फ़र्ज़ी पत्रकारों के द्वारा लोगों से उगाही का काम किया जा रहा है. जिसपर सूरजपुर पुलिस ने नकेल कसते हुए. स्थानीय दो फ़र्ज़ी बने पत्रकारों को गिरफ़्तार कर लिया है. और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल सूरजपुर के रहने वाले सौरभ साहू और संदीप अगरिया फ़र्ज़ी पत्रकार बन शहर में घूमकर अवैध उगाही कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान शासन के द्वारा मिल रही राशन को लेकर दूसरों को बेच रहे रहे थे. इनके हौसले इतने बुलंद थे. की एक चैनल का नाम लेकर और साथ ही. एक स्थानीय पत्रकार का विजिटिंग कार्ड लेकर, लोगों को डरा और धमका रहे थे.

स्थानीय पत्रकार को जब इसकी सूचना मिली. तो उन्होंने पुलिस थाने इसकी शिकायत की. जिसपर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए. दोनों युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.