खुलासा – त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हुई थी युवक की हत्या

युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार 

बलरामपुर

बलरामपुर जिला के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  रामचंद्रपुर के रहने वाले छात्र विनय ठाकुर उम्र 22 वर्ष की गत 19 अक्टूबर को हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने प्रकरण में छानबीन करते हुये उसके मुख्य संदेही आरोपी को घेराबंदी कर कन्हर नदी के पास गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे हत्या काण्ड में पुलिस ने यह खुलासा किया कि यह त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला था, जिसे लेकर युवती के दूसरे प्रेमी ने छात्र की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुये बताया कि रामचंद्रपुर निवासी विनय ठाकुर पिता इंद्रदेव श्रीवास गत 19 अक्टूबर की शाम से घर से बिना बताये कहीं चला गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने 20 अक्टूबर को रामचंद्रपुर थाने में दी थी। आईजी सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता ने छात्र के गुम हो जाने के इस मामले को गंभीरता से लिया था। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर बलरामपुर पुलिस छात्र की खोजबीन के लिये अलग-अलग टीम गठित की थी। 21 अक्टूबर को अनिरूद्धपुर के पास साहेब करवा पहाड़ी के ऊपर झाडियों में एक युवक की अर्धनग्न लाश पुलिस ने बरामद की। परिजनों द्वारा उसकी पहचान विनय ठाकुर के रूप में किये जाने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। छात्र के गला घोट कर हत्या करने की पुष्टि होने पर छात्र नेताओं ने आक्रोशित होकर जिले में शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करते हुये चक्काजाम भी किया था। मामले की विवेचना में यह सामने आया कि मृतक विनय ठाकुर का अनिरूद्धपुर की ही एक युवती से चार से पूर्व से प्रेम संबंध था। साथ ही क्षेत्र का एक अन्य युवक जय सिंह का भी प्रेम संबंध उक्त युवती से 2012 से चला आ रहा था। जय ङ्क्षसह को जब यह जानकारी मिली कि उक्त युवती का प्रेम संबंध छात्र विनय ठाकुर से भी है तो उसे अपने बीच से हटाने की योजना बनाने लगा था। गत 19 अक्टूबर को योजना अनुरूप आरोपी जय सिंह ने अनिरूद्धपुर तालाब के पास युवती से चर्चा करने के बाद जाकिर के मोबाईल विनय ठाकुर को मिलने बुलवाया था। युवती के फोन करने पर विनय ठाकुर अपने दो साथी जितेंद्र राम व दिनेश प्रजापति के साथ उससे मिलने गया। विनय को युवती के घर छोड़कर दोनों साथी वापस चले गये। रात्रि 8.30 बजे आरोपी जय सिंह युवती के घर उसे मारने पहुंचा तो आहट सुनकर छात्र विनय ठाकुर भागने लगा। भागते-भागते वह देवनारायण के घर के पास गिर गया। आवाज सुनकर देवनारायण बाहर आया और पूछा कौन है तो आरोपी जय ङ्क्षसह ने अपनी जानकारी बताते हुये टार्च बंद करने को कहा। इसके बाद तीनों साथ बैठकर बातचीत करते हुये गांजा पीए। बाद में चर्चा के दौरान युवती को लेकर आरोपी व छात्र में झड़प हुई। इसी दौरान हाथापाई करते हुये जय ङ्क्षसह ने गले मे लिपटे गमछे से उसका गला घोट दिया था। पुलिस ने आज प्रकरण में छानबीन करते हुये संदेही आरोपी जय सिंह को कन्हर नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।