गोदाम का ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी.. अपचारी बालक समेत 2 गिरफ्तार

सूरजपुर. जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बिसुनपुर खुर्द में स्थित मेसर्स कच्छप कम्पनी के इंजीनियर दिलीप कुमार ने बीते दिन जयनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था की.. बिसुनपुर खुर्द में स्थित उनके कम्पनी के गोदाम में सौर ऊर्जा, बिजली सामान व् अन्य उपकरण रखा गया था. जिसकी देख-रेख के लिए अशोक तिग्गा नाम के एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया है. जो वायरिंग के लिए जशपुर गया हुआ था. इसी दौरान गोदाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोदाम का ताला तोड़कर वहां रखे कॉपर तार, ड्रिल मशीन, डीसी फेन, सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गया.

जिसके बाद थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ एवं उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए थे. इसी दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम बिशुनपुर के गोरसी डबरापारा निवासी मुकेश टोप्पो व एक बालक ड्रील मशीन-तार बेचने हेतु ग्राहक खोज रहे है. सूचना पर जयनगर पुलिस टीम बिशुनपुर के मुकेश टोप्पो व एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया तो.. मुकेश टोप्पो ने बताया कि अपचारी बालक के साथ मिलकर बिशुनपुर स्थित गोदाम का ताला तोड़कर वहां रखे सामग्री की चोरी कर अपने घर में रखा है. आरोपी मुकेश टोप्पो के बताए पुलिस टीम ने उसके घर से चोरी की गई सभी वस्तुएं 25 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, सीसीटीव्ही सैट, पंखा, ड्रिल मशीन कुल कीमत जप्त कर आरोपी मुकेश टोप्पो आत्मज संतोष टोप्पो, उम्र 19 वर्ष, निवासी बिशनपुर गोरसी डबरापारा एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई विनित पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, एएसआई नवल किशोर दुबे, आरक्षक ललन सिंह, दीपक दुबे व परदेशी चन्द्रा सक्रिय रहे.