लॉकडाउन बढ़ने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान.. इन मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना..

रायपुर. पूरे देश पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. लॉकडाउन बढ़ने पर पूर्व CM रमन सिंह का बयान सामने आया है. रमन सिंह का कहना है कि कोरोना की लड़ाई हम सभी की है. राज्य सरकार को ग़रीबों पर ध्यान देनी चाहिए.

आपदा राशि से मज़दूरों को पैसा दिया जाए दिया जाना चाहिए. ज़िला प्रशासन के माध्यम से वितरण कराना ग़लत निर्णय है. साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों के लिए कोई काम नहीं किया सरकार ने. और इस परिस्थिति में शराब दुकान खोलने के लिए कमेटी बनाना दुखद है. कोरोना से मौत हो सकती है लेकिन दारू से नहीं होगी क्या? इसके साथ ही रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार टेंडर प्रक्रिया में ही उलझी हुई है.