स्वास्थ्य मंत्री ने DKS अस्पताल में किया MRI मशीन का लोकार्पण. अब 1850 रुपये में मिलेगी MRI सुविधा

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने DKS अस्पताल में अत्याधुनिक नई MRI मशीन का लोकार्पण किया. आधुनिक तकनीकों से लैस तीन टेसला क्षमता की इस मशीन से लोगों को काफी कम दर पर 1850 रूपए में एमआरआई की सुविधा मिलेगी. DKS अस्पताल के साथ ही बाहर के मरीज भी यहां आकर MRI करवा सकते हैं.

IMG 20191003 WA0017

DKS अस्पताल में अत्याधुनिक MRI मशीन का लोकार्पण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज इस मशीन के शुरू होने से लोगों को काफी कम दर पर एमआरआई की सुविधा मिलेगी. इस गुणवत्ता और क्षमता की रायपुर में बहुत कम मशीनें हैं. DKS अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के साथ ही बाहर के मरीज भी यहां आकर MRI सुविधा का लाभ ले सकते हैं. शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक, सुलभ, सस्ता और बेहतर बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. करीब 11 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित यह अत्याधुनिक मशीन इसी दिशा में एक कोशिश है. MRI मशीन का उद्घाटन करने आए सिंहदेव ने यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बातकर उनका हाल-चाल पूछा.

IMG 20191003 WA0019