जनता के स्नेह और विश्वास से मिला तीसरी बार सेवा का अवसर : डॉ.रमन सिंह : मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन

 

रायपुर, 05 जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आज यहां ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन किया गया। नागरिक अभिनंदन समारोह समिति, रायपुर द्वारा बूढ़ा तालाब के सामने इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में लगभग 151 विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओ सहित समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने लगभग तीन घंटे तक मंच पर खड़े रह कर बड़ी ही आत्मीयता के साथ नागरिकों की शुभकामनाएं स्वीकार की। डॉ. सिंह ने उमड़ते जन-सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के स्नेह, प्रेम और विश्वास के कारण हमें लगातार तीसरी बार जनता की सेवा का अवसर मिला है। जनता का यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी और सबसे बड़ी ताकत है। जनता के इस भरोसे को हम खण्डित नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आप लोग मेरा अभिनंदन कर रहे हैं, वास्तव में मुझे आप लोगों का अभिनंदन करना चाहिए। डॉ. सिंह ने बड़ी ही विनम्रता के साथ जनता से मिले इस सम्मान को छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित किया। उन्होंने अभिनंदन करने वाले सभी लोगों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और बेहतर कार्यप्रणाली के साथ छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का हर संभव प्रयास करेगी। अपने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे सभी समाजों के लोग रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्ते की तरह हैं। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी। अपने गुलदस्ते के हर फूल की बेहतरी की चिंता करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आप लोगों ने आशीर्वाद प्रदान किया, इसके लिए मैं हृदय से आप सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूूं।
खचाखच भरे स्टेडियम में मुख्यमंत्री के प्रवेश करते ही गुलाब की पंखुडियों की बरसात से उनका अभिनंदन किया गया। विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों ने बारी-बारी से मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का फूलों की माला पहनायी और उन्हें स्मृति चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अनेक प्रतिनिधि मण्डल पारम्परिक वेश-भूषा में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने पहुंचे। गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत कार्यमंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री गौरी शंकर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, श्री विष्णु देव साय और राज्य सभा सांसद श्री नंदकुमार साय विशेष अतिथि के रुप में समारोह में उपस्थित थे। नागरिक अभिनंदन समारोह समिति, रायपुर के संयोजक श्री रमेश मोदी ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन श्री रमेश नैयर ने किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव सहित सर्वश्री सुभाष राव, श्याम बैस और दिलीप सिंह होरा सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।