सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां.. गैस गोदाम पर एक साथ जुटे लगभग 200 से अधिक लोग..

मुंगेली. प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ लोगों को हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. दवाई दुकान, राशन दुकान हो या कोई अन्य आवश्यकता की दुकान सभी जगह शासन ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए हुए है. शासन द्वारा सामान लेने के लिए एक निर्धारित दूरी तय कर दी गई है जिसमें रहकर ही ग्राहकों को सामान दिया जाना है.

एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर देश प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाने की बात की जा रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा एक मामला मुंगेली जिले के रवी गैस गोदाम में देखने को मिला जहां पर लगभग 200 लोगों की भीड़ एक साथ जुटी और निर्धारित दूरी का पालन बिल्कुल भी नहीं किया गया. लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा दिखाई नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि ऐसे भीड़ भाड़ होने की संभावना वाले स्थान पर प्रशासन का एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं.

img 20200409 1332153270079627563703882