इस राज्य ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का लिया निर्णय.. ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य..

ओडिसा. देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ओडिशा ने लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. यह देश का पहला ऐसा राज्य है इसके द्वारा यह फैसला लिया गया. केंद्र सरकार द्वारा मांगे गए सुझावों में बीते दिनों कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर सहमति दी थी. देश के कई राज्य ऐसे हैं जिनमें कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन का बढ़ाया जाना बहुत ही आवश्यक दिखाई पड़ रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन खत्म करने के पक्ष में नहीं है.

राज्यों के सिफारिश के बाद हालांकि संकेत दिख रहे थे कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा जिसके बाद आज उड़ीसा द्वारा 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी लॉक डाउन आगे बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रण में दिखाई दे रही है. मगर देश में कोरोनावायरस के चल रहे तीसरे स्टेज को देखते हुए यह संक्रमण फैलने की काफी संभावना है. जिस कारण लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है.