सूरजपुर : झोला में गांजा रखकर ग्राहक खोज रहा था युवक… पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा.. अब SP ईनाम देंगे

सूरजपुर। गुरूवार (04 मार्च 2021) को सूरजपुर थाना प्रभारी बसंत खलखो को मुखबीर से सूचना मिली कि महुआपारा सूरजपुर निवासी गौरीशंकर साहू उर्फ बबल एक काले रंग के झोला में मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने के लिए घर के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता के साथ तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।    

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे०पी०भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व रेड कार्यवाही के लिए महुआपारा गौरीशंकर साहू के घर के पास पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर गौरीशंकर काले रंग को झोला को अपने कब्जे में लेकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। झोला की तलाशी लेने पर उसमें 4 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 40 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर अपराध क्रमांक 114/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर आरोपी गौरीशंकर साहू पिता बृजमोहन साहू उम्र 27 वर्ष निवासी महुआपारा, थाना सूरजपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के ईनाम देने की घोषणा की है।     

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक अदीप सिंह, बिसुनदेव पैकरा, कुसुमकांता लकड़ा, आरक्षक रामकुमार नायक, गौतम दुबे, सुरेश साहू, महिला आरक्षक प्रमिला आण्डिल्य सक्रिय रहे।