पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण किया

सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने आज रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रक्षित केन्द्र एवं थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के परेड़ की सलामी ली तथा उनका टर्नआउट का निरीक्षण कर, किट परेड तथा सभी पुलिस के सभी शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया तथा पेशी वाहन में ताला लगाकर बंदियों को न्यायालय पेषी पर ले जाने हेतु निर्देषित किया। निरीक्षण पर अच्छे परेड एवं किट हेतु कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम भी दिये।

इसके बाद दरबार के आयोजन के दौरान एसपी श्री पाण्डेय ने कहा कि जिला पुलिस सूरजपुर की प्रषंसा होने पर केवल एसपी या टीआई की प्रषंसा नहीं होती बल्कि जिले के कर्मचारियों की भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहता है उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देष पर सौपे गये कार्य को बेहतर तरीके से करते है इस पर कर्मचारी भी प्रशंसा के योग्य है, स्वयं की ज्ञान में बढ़ोत्तरी हेतु अच्छी किताबे पढ़ने, समय मिलने पर अपने बच्चों को पढ़ाने तथा इस संबंध में बच्चों से बातचीत करने, अधिकारी कर्मचारियों को दैनिक समाचार पत्र पढ़ने ताकि क्षेत्र की prakhar pandey sp surajpur 2गतिविधियों की जानकारी मिले, सीसीटीएनएस योजना तथा आगामी दिनों में कम्प्यूटर पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने तथा विवेचना संबंधी अन्य कार्यो के मद्देनजर सभी थाना व चैकी प्रभारियों को कम्प्यूटर का ज्ञान हो इसलिये सभी को कम्प्यूटर सीधने, स्वयं तथा अपनी पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने ताकि जब कर्मचारी स्वयं स्वस्थ्य रहेंगे तभी वह सौंपे गये कार्यो का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे, आम जनता पुलिस से आषा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी को आवष्यक कार्य करने, वर्षभर मेरे निर्देषन में पुलिस कार्यालय, सीएसपी व एसडीओपी कार्यालय के साथ थाना और चौकी प्रभारियों के द्वारा अच्छी कार्यवाही किये जाने पर प्रषंसनता व्यक्त की।

दरबार के दौरान एक सहायक आरक्षक ने आरक्षक के पद पर सर्विलियन न होने की जानकारी दिये जाने पर उसकी पूरी जानकारी लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। अच्छी साफ सुधरी वर्दी पहनने इससे समाज में अच्छा संदेष जाता है, थाने में रिपोर्ट आने पर उसे सुनने, कार्यवाही करने, जिस मामले में अपराध नहीं बनता उस मामले के प्रार्थी को फैमाईष नालिस देकर उसकी प्रक्रिया बताने निर्देषित किया। इसके पष्चात् रक्षित केन्द्र सूरजपुर के रिकार्ड, दस्तावेज, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा एवं एलार्म सिस्टम का मुआयना किया एवं सुधार के निर्देष दिये। लाईन के वार्षिक निरीक्षण हेतु बेहतर तैयारी करने पर रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे की तारीफ की। इस दौरान एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी जी.एल.पाटले, एसडीओपी ओड़गी जेएल लकड़ा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, टीआई मानकराम कष्यप, अनूप एक्का, हरविन्दर सिंह, षिवराम कुंजाम, बेनार्ड कुजूर, प्रदुम्मन तिवारी, क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राजवाड़े, पीएसआई नरेन्द्र साहू, चैकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी, राजेष प्रताप सिंह, प्रमोद पाण्डेय, एमटीओ गंगाधर जोषी, नरेष ब्यास, एएसआई बृजनाथ साय पैकरा तथा थाना व रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।