Surajpur News : रेत घाटों पर भाजपा की पैनी नजर, नियम से काम हो रहा हैं या नहीं, कर रहे जांच

सूरजपुर। जिले में रेत घाट से रेत का उत्खनन अब राजनितिक रंग लेता जा रहा है। भाजपा के पदाधिकारी रेत घाटो पर जाकर रेत उत्खनन के नियमो कि जांच करते नजर आ रहे है।

दरअसल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के अगुवाई मे भाजपा कार्यकर्ता खोपा गांव के रेत घाट मे पहुंच रेत परिवहन को रुकवा दिए। जहां पूर्व गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि जिले भर के रेत घाटो में ओवरलोडिंग रेत परिवहन कराया जा रहा है। जिससे सङके खराब हो रही है। वही नियम विरुद्ध पोकलेन और जेसीबी वाहन से नदी से रेत निकाला जा रहा है।

जिलेभर के रेत घाटो पर जाकर भाजपा अपना विरोध दर्ज करा रही है। इसके बाद भी नियम विरुद्ध तरीके से रेत उत्खनन होने पर आंदोलन कि चेतावनी देते नजर आए।