डेढ़ लाख की कबाड़ सहित कबाड़ी व ट्रक डाईवर गिरफ्तार

सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि भैयाथान रोड़ में बोखी कबाड़ी के यहां ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2961 में कबाड़ लोड़ हो रहा है जिसमें नीचे कालरी का कबाड़ एवं ऊपर में टीना आदि लोड़ कर रहे है। अवैध कबाड़ की जप्ती कर कार्यवाही हेतु एसपी श्री पाण्डेय के द्वारा क्राईम ब्रान्च एवं थाना सूरजपुर की पुलिस टीम को निर्देषित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्षन में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के नेतृत्व में क्राईम ब्रान्च व थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा मौके पर ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2961 को चेक किया गया जिसमें कबाड़ लोड होना पाया गया जिस पर पुलिस द्वारा ट्रक डाईवर फिरोज खान पिता अमनउल्ला खान उम्र 39 वर्ष निवासी मायापुर, अम्बिकापुर एवं कबाड़ी बोखी उर्फ मो. मुर्तुजा पिता स्व. अब्दुल अजीज उम्र 48 वर्ष निवासी महगवां थाना सूरजपुर से ट्रक में लोड़ कबाड़ के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई जो उनके द्वारा कोई भी कागजात, रसीद पेष नहीं किया गया।

surajpur crime branch 2

 

 

 

जिसके बाद पुलिस के द्वारा उक्त कबाड़ को ट्रक से अनलोड कराने पर कालरी के ड्रिल राॅड, रू बोल्ट राॅड व प्लेट, बे्रकर, रोलर फे्रम, रोलर, पाईप, एंगल, सरिया, गोटा लोहे का, ट्रक का एंगल सहित अन्य कलपूर्जे एवं अन्य सामान करीब 8 टन कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रूपये तथा जिस ट्रक में कबाड़ लोड़ था उसे भी जप्त किया गया है। उक्त कबाड़ चोरी का माल होने की पूर्ण अंदेषा पर दोनों के विरूद्व थाना सूरजपुर में इस्तगाषा क्रमांक 6/14 धारा 41(1-4)/379 के तहत् मामला पंजीबद्व करते हुये दोनों की गिरफ्तारी की गई है जिन्हें न्यायालय पेष किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जप्त कालरी के कलकूर्जो के संबंध में उनके क्षेत्रान्तर्गत माल होने के संबंध में पत्राचार की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, चैकी प्रभारी बसदेई सी.आर.राजवाड़े, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, टीकाराम खटकर, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेन्द्र दुबे, सीताराम पैकरा, अक्षय चैरसिया, ललन सिंह, आनंद सिंह व अन्य स्टाफ सक्रीय रहे।