सूरजपुर: पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रूपये के गांजा समेत 2 को किया गिरफ्तार..महंगे मोटर सायकल में कर रहे थे..गांजे का परिवहन!..

सूरजपुर: जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार को जड़ से उखाड फेंकने के साथ ही क्षेत्र में गोपनीय सूचना तंत्र को मजबूत करने निर्देश दिए थे..और जिले की पुलिस नशीले पदार्थ के गोरख धंधे पर में लिप्त लोगो की धर-पकड़ अभियान में जुटी हुई है..

इसी के तहत थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को 20 मई 2021 को मुखबीर से सूचना मिली थी..कि बैजनाथपुर निवासी सागर राजवाड़े एवं तेलगवां निवासी मुकेश राजवाड़े काले रंग के टीव्हीएस अपाचे 160 सीसी बिना नंबर मोटर सायकल के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर गांजा रखकर बिक्री करने दतिमा चौक से होते हुए बैजनाथपुर जाने वाले है..

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा में मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी भटगांव ने एक टीम गठित करते हुए.. मुखबीर की सूचना आधार पर ग्राम तेलगवां के पास घेराबंदी की गई थी..जहां बिना नंबर के टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल को आते देख पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया..लेकिन मोटर सायकल सवार तेज गति से भागने लगे ..जिसे पीछा कर रोकवाया गया..आरोपी सागर राजवाड़े पिता रामकाया राजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी बैजनाथपुर, थाना भटगांव एवं मुकेश राजवाड़े पिता रामदास राजवाड़े उम्र 19 वर्ष ग्राम तेलगवां, थाना भटगांव द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करना पाए जाने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 6 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रूपये का जप्त कर दोनों के विरूद्व अपराध क्रमांक 64/21 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया..इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, विनय किस्पोट्टा, पवन सिंह, आरक्षक विनोद परीड़ा, रजनीश पटेल, अवधेश कुशवाहा, प्रकाश साहू, मोहम्मद नौशाद, जगत पैंकरा, गिरजा शंकर, प्रहलाद पैंकरा, शैलेष राजवाड़े शत्रुधन पोर्ते, भोलाशंकर राजवाड़े, विश्वरंजन सिंह व हीरालाल बखला सक्रिय रहे..