एनएच-43 पर गिरा पेड़, सड़क हुआ जाम, पुलिस की सक्रियता से आवागमन बहाल, अब एसपी देंगे ईनाम..


सूरजपुर: रविवार को तेज हवा और बारिश के कारण एनएच-43 में सिलफिली जंगल में अचानक एक भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिर गया. जिसके वज़ह सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. इस बीच जयनगर थाना की पुलिस पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची.और  आवागमन बहाल कराने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को कांट-छांट कर सड़क से हटावाया.

जिससे आवागमन की व्यवस्था शुरू हुई. इस दौरान लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। वहीं मौके पर जयनगर थाना के एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक दीपक दुबे, रवि पाण्डेय और सैनिक दीपक मूर्ति थे।

वहीं सूरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्परतापूर्वक किये गये कार्य पर पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात पुलिस के अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित करने को कहा है।