जरूरत मंद श्रमिको के मदद के लिए आगे आये क्रेशर व पेट्रोल पंप व्यवसायी..दिया खाना और की घर भेजने की व्यवस्था!..

बलरामपुर..कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश मे 21 दिनों तक लॉक डाऊन की घोषणा केंद्र सरकार ने की है..जिसके बाद लगभग समूचा भारत थम सा गया है..और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक व व्यवसायिक कारोबार तथा शासकीय कार्यालयों को बंद कर दिया गया है..जिसके बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड से छत्तीसगढ़ के विभिन्न कारखानों में कार्यरत श्रमिक अब पैदल ही अपने आशियाने की ओर कूच कर रहे है.

ऐसे में जिले के राजपुर एसडीएम आर एस लाल और तहसीलदार सुरेश राय की पहल पर क्रेशर व पेट्रोल पंप व्यवसायी प्रवीण अग्रवाल पिता श्री जोगी लाल अग्रवाल के द्वारा ग्राम परसागुड़ी में ऐसे श्रमिको के लिए भोजन की व उन्हें उनके गन्तव्य तक छोड़ने की व्यवस्था की गई थी.इसी क्रम में शहर के कुछ अन्य व्यवसायियों ने श्रमिको के लिए भोजन की व्यवस्था की थी..