छत्तीसगढ़ : 7 जिलों में मौसम अलर्ट, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, आंधी की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है और कई क्षेत्रों में छिटपुट बरसात जारी है। इस बीच अंधड़ उठने और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं । मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की पूर्व चेतावनी जारी की है। इसमें से बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभागों के सात जिले ऐसे हैं जहां बिजली गिरने का खतरा सामान्य से अधिक है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बस्तर, कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों में अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है। इन जिलों के लिए मध्यम स्तर की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के शेष सभी जिलों के लिए हल्के स्तर की चेतावनी जारी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों ‘स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात कुछ स्थानों में अति संभावित है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम का ऐसा ही हाल 5 जुलाई को भी रह सकता है। 6 जुलाई को कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है। रायपुर से भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है। रायपुर शहर में भी हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई जा रही है।