टिकट की रेस… RSS की पाठशाला के दौरान खाना परोसते नजर आए तुलसीदास…!

बलरामपुर कृष्ण मोहन

बलरामपुर के डीपाडीह में आरएसएस की कार्यशाला तीन दिनों तक चली,जिसमे संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के तीन नेताओ समेत भाजपा के प्रदेश मंत्री पवन साय भी तीन दिनों तक कार्यशाला में सम्मिलित हुए,इस दौरान 17 फरवरी को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति मोर्चा के अध्यक्ष नन्दकुमार सम्मिलित होने पहुँचे थे।

डीपाडीह में लगा रहा जमावड़ा…

आरएसएस के तीन दिवसीय कार्यशाला में भाजपा और संघ के स्थानीय नेताओं के अलावा संभाग भर के कद्दावर नेताओ का डीपाडीह में जमावड़ा लगा रहा ।

तुलसीदास बने रहे चर्चा में…

वही संघ के कार्यशाला में जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक तथा वर्तमान में सूरजपुर जिले में पदस्थ तहसीलदार तुलसीदास मरकाम की मौजूदगी से स्थानीय भाजपाइयों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

प्रथमिक वर्ग के सदस्य है,मरकाम….

तुलसीदास बकायदा संघ के पंगत में वर्कशॉप में पहुँचे लोगो को खाना खिलाते भी नजर आये,उन्होंने बताया कि वे संघ से लंबे समय से जुड़े है,और आरएसएस के प्राथमिक वर्ग के सदस्य है।