सूरजपुर : सरकार के महत्वकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने पर आरईओ निलंबित

सूरजपुर.. कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को शत् प्रतिशत प्राप्त हो सके इस हेतु बैठक आहूत कर समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को दुरुस्त होकर कार्य करने निर्देश दिए थे। जिसमें अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी को कार्यो की सतत् निगरानी करने कहा था.. जिनके द्वारा जांच में केदारपुर विकासखंड प्रेमनगर के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विजय कुमार प्रजापति के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपवर्जन सूची त्रुटिपूर्ण प्रस्तुत किया जाना पाया गया।

जिसे किसानों को लाभ से वंचित करने के उद्देश्य से किया गया कृत्य मानते हुए कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि सूरजपुर के द्वारा सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम (9) का स्पष्ट उलंघन करने के कारण आर.ई.ओ. विजय कुमार प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.. जिन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं मुख्यालय सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी सूरजपुर में नियत किया गया है।