अमेरिका में भी मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस का जश्न….

रायपुर – 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 20 वीं वर्षगांठ है। हर साल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। इस वर्ष राज्य के साथ – साथ सात 7 समंदर पार अमेरिका में भी राज्य स्थापना दिवस का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है।

उत्तरी अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों का संगठन उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन, इस दिन
विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। नाचा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाएगा।

नाचा की मीडिया प्रभारी दीपाली सरावगी ने बताया कि कोरोना के कारण संगठन ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस को वर्चुअल मनाने का निर्णय लिया है। नाचा पहली बार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के कई लोगों को सामिल कर भव्य आभासी आयोजन करने जा रहा है। संगठन ने इसकी वृहद रूप रेखा बनाई है, जिसके अनुसार तैयारी अंतिम दौर में है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर से छत्तीसगढ़ के एनआरआई इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सामुदायिक पुरूस्कार होगा जो व्यक्तिगत या एसोसियेशन को दिया जाएगा, जिसने छत्तीसगढ़ राज्य में समाजिक कार्यों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया हो।

पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी शामिल….

कार्यक्रम 2 दिन का मनाया जाएगा, मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन 1 नवम्बर को विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके, सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे।

साथ ही सेंफ्रासिस्को में इंडिया के काउंसिल जनरल डाक्टर.टीवी नागेन्द्र प्रसाद और ना सिटी के मेयर स्टीव
क्रिष्को भी शामिल होंगे। स्पीकर के रूप में नाचा के अध्यक्ष गणेश कर, कवि पद्मभूषण सुरेन्द्र दुबे, अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा, नाचा की संस्थापक दिवाली सारवगी, नाचा की महामंत्री सोनल अग्रवाल और जीएसटी कमिश्नर अजय पांडे शामिल होंगे.