सूरजपुर : अरूणिमा कोचिंग में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय परीक्षा का हुआ आयोजन

सूरजपुर : जिला प्रशासन द्वारा संचालित अरूणिमा नवोदय कोचिंग कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन में गत वर्षों की भांति सत्र 2021-22 में भी जिले के शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् सुदूर ग्रामीण अंचल के गरीब छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु निःशुल्क आवासीय एवं सर्व सुविधायुक्त (खेलकूद, भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्थायुक्त) शिक्षकों की 24 घण्टे निगरानी एवं देख-रेख में अरूणिमा कोचिंग का संचालन किया जाना है।

अरूणिमा कोचिंग में प्रवेश के लिए दिनांक 03 सितम्बर 2021 को जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन परीक्षा केन्द्र शा0बालक उ0मा0वि0 सूरजपुर में किया गया। उक्त चयन परीक्षा में कुल दर्ज 181 परीक्षार्थाी में से 176 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 05 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें से चयनित परीक्षार्थी अरूणिमा कोचिंग में प्रवेश हेतु पात्र होंगे।