सरगुजा सम्भाग में अद्वितीय पहल के रूप में एक अनूठी पहल

By – Pawan Barman

अम्बिकापुर. सरगुजा सम्भाग में शहरी एवम ग्रामीण अंचल में विधवाओं की स्तिथि एवम सामाजिक मान्यता के कारण खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त न कर पाने की स्तिथि को देखते हुए “एक आस” जनकल्याण संस्था ने NCW के सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजन को किया गया.

जहाँ विधवा एवं वैध परित्यक्तताओ ने खुले मंच में अपनी बातों को प्रस्तुत किया. लगभग 5 जिलों के 530 लोगों ने अपने जीवन मे खुशहाली लाने इस कार्यक्रम में पहुँचे. बता दें की नेचर्स केयर सोसाइटी जो पिछले 6 वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक करते आ रही है. उसके मार्गदर्शन में “एक आस” संस्था ने 18 सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र के गाँव-गाँव तक जाकर पूरे कार्य योजना एवं उम्मीदवारों तक विषय की गंभीरता को पहुचाया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा महाराज, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जिला पँचायत अध्यक्ष अशोक जगते, जिला कलेक्टर दीपक सोनी मौजूद थे. बाबा साहब ने इस अनूठे आयोजन की खुली प्रशंसा की एवं संस्था को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होने का पहला अनुभव है जहाँ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर मिला. कार्यक्रम में 12 काउंसलर ने तय जोड़ो की प्राथमिक काउंसलिंग की, कानूनी सलाहकार के रूप में 10 सदस्यों की टीम ने दस्तावेज जांच कर अनुमोदन किया.

NCW के संयोजक विनीता पांडेय, सरंक्षक सौरभ तिवारी, क्षेत्रीय संयोजक वन्दना दत्ता और “एक आस” संस्था के प्रमुख कृष्णचंद तिवारी, अनिल साहू, सारिका पांडेय, शानू गुप्ता, पवन कुमार बर्मन, ओम प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार, उत्तपल चटर्जी, प्रमोद अवस्थी, रानू धनगर, रेखा शर्मा, रवि प्रकाश, गंगा अग्रवाल, सुमन सिंह, ज्योति सिंह, नवीन सोनी समेत सैकड़ो सदस्यों ने इस कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Whatsapp Group
telegram group