Chhattisgarh News: पुलिस चौकी के सामने धरे गए नशे के कारोबारी, 1 लाख रुपए का नशीली इंजेक्शन बरामद

सूरजपुर/पारसनाथ सिंह. एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में चौकी रेवटी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 398 नग नशीली इंजेक्शन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एएसपी हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को रेवटी पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर चौकी के सामने घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित टिल्लू उर्फ खुशदिल पटेल पिता ओमप्रकाश (35 वर्ष) निवासी सोनडीहा एवं शिवशंकर मिश्रा पिता यश कुमार मिश्रा (22 वर्ष) निवासी बोझा, चौकी खड़गवां को पकड़ा. जिनके कब्जे से अवैध नशीली इंजेक्शन रेक्सोजेसिक 199 नग व एविल 199 नग कुल 398 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया. जिसकी बाजारू कीमत 1 लाख 19 हजार रूपये है.

मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी कमल दास बनर्जी, प्रधान आरक्षक मुरिश खाखा, केश्वर मरावी रामकुमार, अखिलेश यादव, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, बलिंदर खलखो, महासागर तिर्की, अनिरुद्ध पैकरा, शक्ति इल्वेन एक्का व सैनिक प्रेमलाल सक्रिय रहे.