20 नवंबर को आम निर्वाचन के लिए.. 301 मतदान केन्द्रों के मतदान कर्मियों को किया गया रवाना…

सूरजपुर..कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक जी.एस.जायसवाल एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा की उपस्थिति में आज विधानसभा क्षेत्र 06-प्रतापपुर के 145 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान कर्मियों की रवानगी की गई। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 185-सिंगरी, 186-हरिहरपुर, 187-परमेश्वरपुर व 188-मटिगढ़ा के मतदान कर्मियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र 05-भटगांव के ओड़गी ब्लाक के 97 दूरांचल क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों हेतु मतदान कर्मियों को रवानगी की गई एवं विधानसभा क्षेत्र 04-प्रेमनगर अंतर्गत रामानुजनगर व प्रेमनगर ब्लाक के मतदान केन्द्रों हेतु 59 मतदान केन्द्रों के लिए अधिकारी/कर्मचारियों को भेजा गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.देवसेनापति ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा, तत्परता एवं सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 04-प्रेमनगर में मतदान केन्द्र 265 हेतु 10 काउण्टर, 05-भटगांव में मतदान केन्द्र 300 हेतु 10 काउण्टर तथा 06-प्रतापपुर में 145 मतदान केन्द्र हेतु 05 काउण्टर बनाया गया है। प्रत्येक काउण्टर में निर्धारित मतदान केन्द्र की सामग्री का वितरण एवं निर्धारित मतदान केन्द्र की सामग्री का संग्रहण किया जायेगा।