जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी.. फ़रार आरोपी 07 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे!

सूरजपुर. जिले के तारा चौकी क्षेत्र के ग्राम केते निवासी भजन राम ने 24 अगस्त को तारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था की.. उदयपुर निवासी भजन यादव व अन्य 4 व्यक्तियों ने डेढ एकड़ जमीन दिलाने के नाम पर उससे धोखाधड़ी कर 20 लाख 10 हजार रूपये ले लिए और दूसरा जमीन दिखाकर किसी और जमीन का रजिस्ट्री करा रहे है.. जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस धारा 420, 34 भा.दं.स. का अपराध पंजीबद्व कर जांच कर रही थी..मामले के अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था.

प्रकरण में आरोपी भजन पिता स्व. लक्ष्मण यादव, जाति अहीर उम्र 27 वर्ष, ग्राम झिरमिट्टी, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा घटना के बाद सन् 2012 से फरार था..उसे थाना प्रेमनगर व चौकी तारा की संयुक्त पुलिस टीम ने 07 अक्टूबर को ग्राम झिरमिट्टी, थाना उदयपुर में घेराबंदी कर पकड़ा और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया..

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, आरक्षक राकेश पोर्ते, सोहर लाल पावले, सुरेन्द्र सिंह व अमर सिंह सक्रिय रहे.