सूरजपुर: यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने पुलिस एवं प्रषासन के द्वारा व्यापारियों की ली गई मीटिंग।

सूरजपुर

आज कलेक्टर सभाकक्ष में पुलिस एवं जिला प्रषासन के द्वारा संयुक्त रूप से सूरजपुर के भैयाथान रोड़ के व्यापारियों की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने अपर कलेक्टर एम.एल.धृतलहरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने उपस्थित व्यापारियों को अपने दुकानों के सामने अवैध रूप से लगाये गये शेड् को हटाने तथा दुकानों के सामने सड़क पर वस्तुओं को न रखने कहा, जिस पर सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने अपने शेड् हटाने एवं दुकान के सामने सामान न रखना बताया।

अपर कलेक्टर श्री धृतलहरे ने दुकान संचालकों को अपने दुकान के चबुतरे को रोड़ के लेबल से उपर उठाकर बनाया गया है जिसे शीघ्र सड़क के बराबर करने, व्यापारियों के द्वारा अपने निजी कार्य हेतु सड़को के ऊपर निर्माण हेतु रखे गये ईंट, बालू एवं पत्थर को एक सप्ताह के भीतर हटाने कहा अन्यथा उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, दुकान संचालकों को अपने वाहनों को खाली जगह पार्क करने कहा ताकि दुकान के सामने सड़क पर यातायात बाधित न हो। इस दौरान पुलिस एवं प्रषासन के द्वारा व्यापारियों को शहर में रात्रि 8 बजे के बाद बाहर से ट्रकों से आने वाले सामानों का लोडिंग अनलोडिंग करने का आग्रह किया ताकि यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाया जा सके। मीटिंग में कुछ जगहों पर पार्किंग स्थल निर्धारित करने का सुझाव व्यापारियों के द्वारा दिया गया। कल पुलिस एवं प्रषासन तथा नगर पालिका की टीम भैयाथान रोड़ पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था दुरूस्त करायेगी तथा सड़क से लगे अवैध शेड् और सड़क पर सामान रखे पाये जाने वाले पर नियमानुसार कार्यवाही करेगी। अगले सप्ताह सोमवार को मनेन्द्रगढ़ रोड़ एवं बस स्टैण्ड के व्यापारियों की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने मीटिंग होगी। मीटिंग में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, प्रषिक्षु डिप्टी कलेक्टर नमृता आनंद डोंगरे, एसडीएम जे.आर. भगत, सीएमओ सी.के.श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े सहित भैयाथान रोड़ के सभी व्यापारीगण उपस्थित रहे।