सूरजपुर पुलिस डायरी..

सूरजपुर

प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जयपुर निवासी एक 15 वर्षीय लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम जयपुर निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महंगई निवासी दो पक्षों में पुरानी रंजिष के कारण आपस में मारपीट हो जाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम महंगई निवासी रामनारायण यादव व अन्य एक व्यक्ति तथा गांव की ही सोनकलिया अहिर व अन्य एक व्यक्ति दोनों पक्षों में पुरानी रंजिष के कारण आपस में एक दूसरे पक्ष को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे जिससे दोनों पक्षों को चोट आई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परौगिया निवासी एक 32 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार ग्राम परौगिया निवासी 32 वर्षीय सतमनिया पति जलसिगीन ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सूरजपुर

जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पेण्डरखी निवासी एक 37 वर्षीय महिला को अकेली पाकर उसे बेईज्जत करने नियत से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पेण्डरखी निवासी 37 वर्षीय महिला को अकेली पाकर गांव के ही सेवक राम गोंड़ ने उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सेवक राम के विरूद्ध धारा 354(ए-बी) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवनगर निवासी दो पक्षों में पुरानी रंजिष के कारण आपस में मारपीट हो जाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम देवगनर निवासी मुन्ना पनिका व अन्य एक व्यक्ति का पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही सुरदीप कुमार देवांगन से होने लगा जो दोनों पक्षों में एक दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। सुरदीप देवांगन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुन्ना पनिका व अन्य एक व्यक्ति के विरूद्ध धारा 506, 323, 34 के तहत् तथा मुन्ना की रिपोर्ट पर सुरदीप के विरूद्ध धारा 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कृष्णपुर निवासी एक व्यक्ति को ग्राम पीढ़ा निवासी दो व्यक्तियों द्वारा मिलकर ब्रायलर मुर्गा खरीदी के पैसों के लेन देन की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कृष्णपुर निवासी कवल साय को ग्राम पीढ़ा निवासी बन्ठू राजवाड़े व पारस राजवाड़े ने मिलकर ब्रायलर मुर्गा खरीदी के पैसों के लेन देन की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। कवल साय की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।