सूरजपुर पुलिस की डायरी…..

सूरजपुर:

 

समीपस्थ ग्राम बेलटिकरी निवासी एक 30 वर्षीय महिला को अकेली गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बेलटिकरी निवासी एक 30 वर्षीय महिला को अकेली पाकर गांव के ही मक्खन गोंड़ ने उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ कर रहा था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मक्खन गोंड़ के विरूद्ध धारा 354 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।


समीपस्थ ग्राम पीढ़ा निवासी एक 19 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर ग्राम डुमरिया निवासी एक व्यक्ति के द्वारा उसके साथ जबरन अनाचार करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पीढ़ा निवासी एक 19 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर ग्राम डुमरिया निवासी हेमचन्द राजवाड़े ने उसके साथ जबरन अनाचार किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हेमचन्द के विरूद्ध धारा 450, 376 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। 


 बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ऊॅचडीह निवासी एक 26 वर्षीय महिला की सांप काटने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम ऊॅचडीह निवासी 26 वर्षीय कन्याकुमारी पति मोतीलाल गोंड़ की सांप काट लेने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

 बिश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुरूवां निवासी एक 35 वर्षीय महिला की सांप काटने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम कुरूवां निवासी 35 वर्षीय बिरहुरिया पति जयकरण रजवार की सांप काट लेने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुरता निवासी दो पक्षों में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक दुसरे पक्ष को जान से मारने की नियत मारपीट कर दोनों पक्षों के व्यक्तियों को गम्भीर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सुरता निवासी सुखदेव व अन्य 08 व्यक्तियों का विवाद गांव के ही रामसुन्दर व अन्य 05 व्यक्तियों के साथ जमीन संबंधी विवाद के कारण होने लगा जो दोनों पक्ष एक दुसरे पक्ष के व्यक्तियों को जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का व टांगी से मारपीट किये जिससे सुखदेव व दुसरे पक्ष के परमेष्वर को गम्भीर चोट आई है। सुखदेव की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामसुन्दर व अन्य 05 के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 307 के तहत् तथा परमेष्वर की रिपोर्ट पर सुरखदेव व अन्य 08 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 307 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।