सूजपुर के नवपदस्थ कलेक्टर ने अधिकारियो की परिचय बैठक

सूरजपुर 27 जून 2014

  • एक दूसरे के विश्वास में काम करके खरे उतरें-श्री चुरेन्द्र

कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की पहली बैठक ली। उन्होने अपना संक्षिप्त कार्यकाल बताकर जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बैठक में उन्होने जनआकाक्षांओें के अनुरूप तथा आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर,टीम भावना से कार्य करें तथा एक दूसरे के विश्वास में काम करकें खरे उतरनें कहा।collector surajpur churendra 1

कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से कार्यालय को सुव्यवस्थित और दुरूस्थ रखने कहा अस्पताल की साफ-सफाई मौसमी बिमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की व्यवस्था करने, बच्चों का स्कूल खुल गया है, स्कूल शिक्षा विभाग,आश्रम छात्रावास का भी संचालन ठीक करने,मध्यान भोजन,पाठ्य पुस्तक,गणवेश आदि वितरण समय पर करने तथा निरीक्षण करते रहने कहा। जिलाधिकारियों से डायरी संधारण करने तथा टूर डायरी बनाने एवं प्रति महिने के अंत में दैनंदिनी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है,उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों को खाद बीज वितरण करने तथा वर्षा के आभाव में सूखे से बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने व विद्युत, पेयजल व्यवस्था दूरूस्थ रखने कहा।  बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल.धृतलहरे, एसडीएम सूरजपुर जे.आर.भगत, प्रतापपुर एस.आर.कुर्रे,परियोजना निदेशक लेयोस कुजूर सहित समस्त जिलाधिकारी एवं निर्माण एजेंसी उपस्थित थे।