रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया श्री काविश हैदरी के उर्दू कविता संग्रह का विमोचन

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शायर श्री काविश हैदरी के उर्दू कविता संग्रह ‘सतरे गुबार’ का विमोचन किया। इस काव्य संग्रह में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सदभावना और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर कविताएं शामिल हैं। श्री हैदरी के इस काव्य संग्रह का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने काव्य संग्रह के प्रकाशन पर राजधानी रायपुर निवासी वरिष्ठ शायर श्री काविश हैदरी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्री काविश हैदरी को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के हाथों उर्दू साहित्य के क्षेत्र में ‘हाजी हसन अली’ सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के हाथों आज श्री हैदरी के काव्य संग्रह के विमोचन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के सचिव श्री इम्तियाज अहमद अंसारी और अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग सहित सर्वश्री इमरान रजा और मनीष कुमार भी उपस्थित थे।