जल्द निराकरण नही तो होगा नगर निगम का घेराव : शफी अहमद

अम्बिकापुर

नगर निगम में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस पक्ष के पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर शिघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उक्त समस्याओं में से कुछ के त्वरित निदान नहीं होने पर 30 जून को निगम घेराव की चेतावनी भी दी गई है। निगम में कांग्रेस के पार्षदों ने एकजुट होकर बैठक कर निगम क्षेत्र के वार्डों में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिये बार-बार मांग के बावजुद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों की ओर ध्यान नहीं देने को लेकर आक्रोष जाहिर किया है।एकजुट कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त से त्वरित निदान नहीं करने पर घेराव व आंदोलन की चेतावनी दी है, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7, 16, 20, 28, 29, 30, 33, 36, 38, 40 तथा नवागढ़, गंगापुर, बिशुनपुर में पेयजल की अत्यधिक समस्या है, पेयजल समस्या के निदान नहीं होने के लिये स्वयं निगम के अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदार हैं जो कि तकिया फिल्टर प्लांट को बाकी डेम से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जिसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने तैयार नहीं है, पुराने पम्पों व अन्य फिल्टर मिडिया के भरोसे ही कार्य किया जा रहा है। वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है, बरसात आ गया किन्तु बरसात तैयारी निगम के द्वारा नहीं कि गई ना तो नालियों की सफाई हुई है और ना ही निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं।

नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बताया कि कई वार्डों में नाली व सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, गडढ् बनाकर व सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है, जिससे आमजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तलाबों के सौन्दर्यीकरण का कार्य तक अधुरा है, बरसात आ गई किन्तु तलाबों की सफाई निगम द्वारा नहीं कि गई। निगम के कई वार्डांें में 350 विद्युत खम्भों का विस्तरा करना था, 6 माह पूर्व टेण्डर कराने के बावजुद स्थल पर कार्य नहीं है। पार्षदों निधि के कार्य नहीं कराये जा रहे हैं, निगम में पार्षदों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेवजह सी.सी रोड का डामरीकरण किया जा रहा है, बगैर बजट के प्रावधान के करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे हैं, वार्ड की समस्याओं का निदान निगम आयुक्त द्वारा नहीं किया जाता तो लगातार कांग्र्रेसी पार्षद निगम को घेराव, विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। आमजनों की सुविधाओं के लिय,े समस्याओं के निदान के लिये कांग्रेसी पार्षद हमेशा हर लड़ाई लड़ने तैयार हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान अरविन्द सिंह गप्पू, निगम में विधायक प्रतिनिधि रशीद पेंटर, रोजालिया एक्का, दीनू सोनी, मदन जायसवाल, हेमंत तिवारी, संध्या रवानी, प्रमोद चैधरी, शेखर झारिया, विनोद एक्का, शैलेन्द्र सोनी शैलु, कृष्णा गुप्ता, वर्षा सोनी, शमा परवीन, कलीम, जीवन यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।