व्यापारियों के समर्थन से भटगांव-बिश्रामपुर में भी दिखा बंद का असर.. कहा भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर

सूरजपुर(आयुष जायसवाल)…राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर भारत बंद का असर जिले के बिश्रामपुर एवं भटगांव में व्यापक रुप से देखा गया.. जिसमें व्यापारियों के समर्थन के बाद पूरा बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहे.. गौरतलब है की पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम व मंहगाई के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया था.. तत्पश्चात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही दुकानों, पेट्रोल पंप व निजी स्कूलों को शांति तरीके से बन्द कराया.. साथ ही व्यापारी वर्ग ने भी बन्द का पुर्णतः समर्थन करते हुए अपना प्रतिष्ठान बंद रखा…

भटगांव में विधायक की उपस्थिति में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने कराया बन्द…

भटगांव में युवा कांग्रेस एवं छात्र सगठन एनएसयूआई के अगुवाई में बंद का आह्वान किया गया.. जिसमें सुबह से ही सारे दुकान बंद कर दिए गए..और व्यापारियों ने भी बन्द का समर्थन लिया और कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है.. जिससे आम जनता को भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है.. रोज-रोज पेट्रोल, डीजल, गैस व् घरेलू चीजो के दाम बढ़ रहे हैं.. लेकिन सरकार बस अपनी वोट बैंक की ही राजनीति में लगी हुई है.. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.. जिसमें मुख्य रूप से भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ब्लाक अध्यक्ष सलका मुकेश अग्रवाल, जिला सचिव प्रदीप राजवाड़े, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नीरू श्रीवास्तव, अफरोज खान, संतोह गुप्ता,सूरज गुप्ता, आकाश जायसवाल, सोनू पांडे, जितेंद्र जायसवाल, लालजी राजवाड़े, अख्तर खान, संजय सिंह, बबिता सिंह, कृष्णा चक्रवर्ती, अनीता सोनवानी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे…

बिश्रामपुर में भी दिखा बंद का असर…

वहीँ बिश्रामपुर नगर में भी कांग्रेस जनों द्वारा भारत बंद आह्वान के तहत सभी स्कूल, कॉलेज, नागरिक प्रतिष्ठान को बंद कराया गया.. तथा भारत बंद के इस अभियान में सभी नगरवासियों द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया.. सरकार के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला.. सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता भारत बंद के इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए थे.. “भारत बंद” के इस महाअभियान में बिश्रामपुर नगर में भी भटगॉव विधायक पारसनाथ राजवाड़े पहुंचे थे.. तथा बलराम मुखर्जी, सुभाष गोयल, देवेंद्र मिश्रा, दुर्गा शंकर दिक्षित, पूर्णिमा राजवाड़े, आशीष यादव, अनुपम फिलीप, गोल्डी बग्गा, सज्जाद खान, छत्तरलाल सांवरे, चंदन सिंह, जाकेश राजवाड़े, रामचंद्र यादव, संदीप शर्मा, अहमद वाहिद, दिलीप सोनी, गंगा रवि, राजेश शर्मा, विनोद पटेल,धर्मेंद्र सिंह, महताब आलम, दीप्ति स्वाई, भगवती राजवाड़े, मौसिम खान, अनिल राजवाड़े, KB सिंह, सद्दाम खान, अजय पैकरा, राहुल जायसवाल, मिथलेश राजवाड़े, प्रियंकल पटेल, रोशन गुप्ता, विवेक सांवरे, शालू मित्तल, रश्मि शर्मा, अनिल राजवाड़े, विजय मिश्रा, मेदनी सिंह, श्वेता राय, भावना नेताम, कन्हैयालाल, नोएल तिग्गा, हर्षित सिंह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे…

वहीँ भारत बंद को लेकर भटगांव थाना प्रभारी किशोर केंवट व् बिश्रामपुर प्रभारी अज़हर उद्दीन के अगुवाई में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.. व् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई…