एसईसीएल के एंगल पाईप एवं मशीनों के कलपुर्जे चोरी कर भाग रहे.. दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

एससईसीएल के अधिकारी व् सुरक्षाकर्मियों की कबाड़ियों से मिलीभगत की आशंका…

सूरजपुर..क्राइम ब्रांच एवं थाना विश्रामपुर की टीम ने दो टन कबाड़ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.. विश्रामपुर क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त एवं चेकिंग जारी है.. फिर भी एसईसीएल के अधिकारी एवं एसईसीएल के तैनात सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही एवं संभवतः कबाड़ियों से मिलीभगत के कारण मंगलवार की सुबह चार बजे.. पीकप क्रमांक सीजी15-एसी-1359 को संदिग्ध अवस्था में ओसीएम नर्सरी की ओर से आते देख विश्रामपुर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय एवं स्टाफ के द्वारा पीकप को दौड़ाकर पकड़ा गया.. जिसमें एसईसीएल के एंगल पाईप एवं पुरानी मशीनों के कलकुर्जे करीब 2 टन लगभग 25000 रूपए के.. बिना दस्तावेज के अवैध रूप से पाया गया.. जिसे पीकप चालक मोहम्मद हुसनैन उर्फ झब्बु पिता अनवर उम्र 28 वर्ष निवासी सूरजपुर एवं मनी पिता तंगबेल बरई उम्र 32 वर्ष, निवासी शिवनंदनपुर से पूछताछ करने पर एसईसीएल के वर्कशाॅप से चोरी करना बताया.. तथा अब तक एसईसीएल से चोरी संबंधी कोई रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है.. जिससे प्रतीत होता है की एसईसीएल के अधिकारी एवं एसईसीएल के तैनात सुरक्षा कर्मियों के मिलीभगत से चोरी किया है.. बहरहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.. तथा इस चोरी की घटना में सहयोग देने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष एसईसीएल सुरक्षाकर्मी, अधिकारी आदि की खुफिया जांच की जा रही है..तथा इनकी संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी…

वहीँ इस कार्यवाही में क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अजय सिंह, उदय सिंह, संदीप शर्मा, राजकुमार, रमेश कसेरा की सक्रिय भूमिका रही…