नशीली दवाइयों के साथ दो युवक गिरफ़्तार…

सूरजपुर पारसनाथ सिंह – श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज के निर्देश एवं एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए। पुलिस थाना रामानुजनगर को शनिवार को मुखबिर से सुचना मिली की दो व्यक्ति अंबिकापुर से रामानुजनगर शाम 6 बजे आने वाली गुप्ता बस में धान की बोरी में नशीला पदार्थ कैप्सूल बिक्री हेतु लेकर आ रहे हैं की सुचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया व्यक्तियों के द्वारा धान की बोरी ले जाते समय रुकवाया गया एवं उनका नाम, पता पूछने पर अपना नाम मकसूद अहमद मंसूरी उर्फ़ कल्लू पिता इदरीश मंसूरी, उम्र 30 वर्ष एवं दीपक दास पिता रूपचंद दास उर्फ़ श्याम दास, उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी त्रिपुरेश्वरपुर का होना बताये। तथा एनडीपीडीएस एक्ट के प्रावधानों का विधिवत पालन करते हुए संदेहियों को तलाशी के कारणों का प्रतिवेदन देकर सहमति ली गई तथा स्वयं, स्टॉफ एवं गवाहों का तलाशी संदेहियों द्वारा लिया गया। बाद संदेहियों का जामा तलाशी होने पर एक जुट बोरी में धान के अंदर एक नीले रंग के कार्टन थैला के अंदर 65 पत्ता जिसमें 195 स्ट्रिप, कुल 1560 नग नशीला पदार्थ दवाई कैप्सूल SPASMO PROXYVON PLUS, कीमत 8970 रूपए एवं 30 किलोग्राम धान, कीमत 450 रूपए को गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया। उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 47/18 धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक चित्ररेखा साहू, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, देवदत्त दुबे, फ़िरोज़ खान, सैनिक हुसैन अंसारी का सराहनीय योगदान रहा।