दिनेश कार्तिक ने लगाई भारत की नैय्या पार…छक्के से जिताया मैच…

नई-दिल्ली  दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के के दम पर भारत ने सांसे थाम देने वाले फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया. इस के साथ भारत ने निडास ट्राफी ट्राई टी-20 का खिताब भी अपने नाम कर लिया. एक समय हार की दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक ने आठ गेंद में नाबाद 29 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया ही नहीं प्रेमदासा स्टेडियम में मौजूद श्रीलंका टीम के प्रशंसकों को भी खुशी दे दी। भारत ने बांग्लादेश से मिले 167 रन के लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर कार्तिक के छक्के की बदौलत हासिल कर लिया। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट के एक मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के लगाए छक्के की याद को भी ताजा कर दिया। मैच की आखिरी 12 गेंद बची थी और भारत को जीत के लिए अभी भी 34 रनों की दरकार थी और भारत के पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कार्तिक ने आखिरी के दो ओवरों में विस्फोटक पारी खेलते हुए बांग्लादेश को नागिन डांस करने से महरूम कर दिया।

हालांकि, 17.6 ओवर में पांडे 28 रन पर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक नाबाद 29 रन पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। दिनेश कार्तिक ने किस अंदाज में विस्फोटक पारी खेली इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से उन्होंने ये पारी खेली। आखिरी गेंद पर जब जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी तब दिनेश कार्तिक ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाकर सिरीज जीत ली।