इंजोर योजना पर कलेक्टर की नजर……..

सूरजपुर 14 मई 2014

  • दूरस्थ अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना इंजोर का उद्देष्य
  • इंजोर योजनांतर्गत 15 छात्र-छात्राएं चयनित

जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित इंजोर योजना के अध्यक्ष कलेक्टर डाॅ.एस.भारती दासन की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में इंजोर योजना के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में इंजोर योजनांतर्गत अध्यन्नरत् छात्र-छात्राओं के परीक्षा परीणाम पर चर्चा की गई एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्यो से सुझाव मंगाये गये तथा नए षिक्षा सत्र के लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं के संबंध में चर्चा की गयी। औसत अंक लाने वाले छात्रों के संबंध में उनकी कमियों एवं सुधार के संबंध में हुई। उन्होने कहा कि चयनित छात्र-छात्राएं समस्त दस्तावेज के साथ 16 जून को अनिवार्य रूप से सहायक आयुक्त कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगें। कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राएं भी कक्षा 11वीं में विषय चयन हेतु 17 जून को अपनी उपस्थिति देंगें।
इंजोर योजना का उद्देष्य जिले के दूरस्थ अंचल के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के अवसर प्रदान कराना एवं नई सोच के साथ बेहतर कैरियर के अवसर उपलब्ध कराना है। इंजोर योजना 14 अप्रैल 2012 को डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से प्रभावषील है। इंजोर योजना का पंजीयन रजिस्ट्रीकरण अधिनियम,1973 के अधीन 18 फरवरी 2014 को रजिस्ट्रीकृत की गई है। इंजोर योजनांतर्गत लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांकों के आधार पर विकासखण्ड प्रतापपुर, प्रेमनगर एवं ओड़गी के चयनित छात्र/छात्राओं का चयन विद्यालयों में प्रवेष हेतु जिला स्तर पर किया गया है। चयनित छात्र/छात्रों में विकासखण्ड प्रतापपुर के प्राथमिक शाला लोलकी के सिकंदर का चयन कक्षा 6वीं में किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक शाला मकनपुर की कु0 बसन्ती का कक्षा 6वीं में, प्राथमिक शाला सिलौटा के मनीजर राम, कक्षा 7वीं में, माधमिक शाला करसी के अर्जुन को कक्षा 9वीं में, माधमिक शाला करसी के राजकुमार कक्षा 9वीं, इसी प्रकार विकासखण्ड प्रेमनगर के प्राथमिक शाला षिवनगर के संजीत लकड़ा को कक्षा 6वीं, प्राथमिक शाला उमेष्वरपुर के शिवकुमार को कक्षा 6वीं, प्राथमिक शाला भुइहारीपारा की कु0 शषिकला को कक्षा 6वीं, माध्यमिक शाला कोटेया के दिसम्बर को कक्षा 9वीं, माध्यमिक शाला लक्ष्मीपुर की कु0 ललिता को 9वीं, इसी तरह विकासखण्ड ओड़गी के बाश्रआ ओडगी के रामानुज को कक्षा 6वीं, प्राथमिक शाला भंवरखोह के सागर लकडा़ को कक्षा 6वीं, प्राथमिक शाला लांजित की कु0 तपेष्वरी को 6वीं, माध्यमिक शाला करौटी के रामदेव को कक्षा 9वीं तथा माध्यमिक शाला गिरजापुर की कु0 प्रीति को कक्षा 9वीं में चयन किया गया है। इसी प्रकार प्रतीक्षा सूची में बाआ चेन्द्रा के तुलेष्वर को कक्षा 6वीं एवं प्राथमिक शाला केवरा की कु0 लक्ष्मी को कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है।

बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल.घृतलहरें, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, साक्षर भारत के नोडल अधिकारी अजय मिश्रा, बीइओ श्री नारायण सिंह, इंजोर योजना के प्रभारी श्री कमल किषोर पाण्डेय, इंजोर योजना के सदस्य तथा चयनित स्कूलोें के प्राचार्य उपस्थित थे।