बिजली दरो मे बढोत्तरी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन…

अम्बिकापुर

राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी तथा काफी संख्या में राशन कार्ड से हितग्राहियों के नाम काटने से आमजनों को हो रही परेशानी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज गांधी चैक पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि एक तो प्रदेश भर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, आये दिन घण्टों बिजली नहीं रहती, इसके बावजुद राज्य सरकार द्वारा बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिससे आम जनता काफी परेशान है।

वहीं सरकार ने चुनाव पूर्व वोट बैंक की राजनीति के तहत् प्रदेशभर में आनन-फानन में बहुतायत राशनकार्ड बना दिये गये थे, जिसे चुनाव खत्म होते ही हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड से काटे जा रहे हैं, यह प्रदेश सरकार की दोहरी नीति है जो राजनीतिक लाभ के लिये स्वयं कार्ड बनाती है और फिर समय निकल जाने पर उन्हीं कार्ड को जिसे उसने स्वयं बनाया है, उसे अपात्र घोषित करके कार्ड से नाम काटे जा रहे हैं। आखिर सरकार के पास राशन कार्ड बनाने कोई नियम कायदा है या नहीं यह समझ से परे है।

जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि राशन कार्ड से नाम कटने से परेशान आमजनों के साथ जिला कांग्रेस के द्वारा स्थानी गांधी चौक पर रविवार सुबह 11.30 बजे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, यूथ इंटक, अल्पसंख्यक इकाई, सेवादल, विधि प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में धरना में उपस्थित होने का आग्रह किया है। यह जानकारी मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने दी।