कोल परिवहन में लगे ट्रेलर में पथराव : मौत का विरोध

  • पांच हाइवा वाहनों में किया पथराव, चालक की पिटाई
  • दुर्घटना के दूसरे दिन भी सांड़बार में दिखा तनाव
  • बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लगा लंबा जाम

अम्बिकापुर

नगर से लगे सांड़बार में सोमवार की दोपहर हाइवा वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत के बाद आज दूसरे दिन भी वहां तनाव का माहौल देखा गया । बीती रात चार हाइवा वाहनों में पथराव करने के बाद आज सुबह एक और हाइवा में लोगों ने जमकर  तोड़फोड़क की । लोगों के आक्रोश को देखकर वाहन छोड़कर भाग रहे चालक को भी लोगो ने पकड़कर पीटा । घटना कारित करने के बाद ग्रामीण अपने अपने घर दुबक गये। डर से कोयला लोड़ कोई भी हाइवा उस मार्ग से नहीं गुजरी । जिसके चलते बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कोयला लोड़ वाहनों की कतार लग गई । ट्रको का रेला लगभग 10 किलो मीटर तक देखा गया । सूचना पर एडीसनल एसपी वेदव्रत सिरमौर सहित अदानी कोलमाइंस के अधिकारी भी मौके पर पंहुचे थे। कल दुर्घटना में हुई मौत में अधेड़ का क्रियाकर्म दोपहर 12 बजे तक नहीं होने से पुलिस भी शांत रही । सांड़बार मार्ग पर हाइवा वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर आये दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच दुर्घटना में एक की मौत के बाद वहां के लोग काफी आक्रोशित है। यहां कभी भी एक बडी घटना घट सकती है ।After stones were choked

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर सांडबार निवासी 50 वर्षीय लल्लु लकड़ा की मौत कोयला खाली कर महावीरपुर के ओ से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा वाहन के चपेट में आने से हो गई थी ।इस घटना के बाद गुस्साये मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हाइवा में पथराव कर तोड़फोड़ कर दिया था । ग्रामीणों ने उस मार्ग को जाम कर ट्रक में आग लगाने तक की नियत बना ली थी ।परन्तु पुलिस व प्रशासन ने मौके पर आकर आक्रोशित लोगों को समझाईश दी । प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को तत्कालिक रूप से 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गयी थी । काफी समझाइश के बाद शाम 5 बजे आंदोलन समाप्त कर दिया गया था । रात को ग्रामीण पुनः‘ उस मार्ग से आवागमन कर रहे चार वाहनों पर पत्थर फेंके परन्तु वाहन चालकों ने वाहन नहीं रोका । सुबह 6.30 बजे महावीपुर की ओर से कोयला खाली कर आ रही हाइवा क्रमांक सीजी 15 एसी 4069 को 25-30 महिलाओं ने रोक कर पथराव चालू कर दिया । वाहन में तोड़फोड़ करते हूए उसके चालक शेख शोयब की जमकर पिटाइ्र्र कर दी । इसके बाद बिलासपुर मार्ग में कोयला लोड़ सारे हाइवा वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस व अदानी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे परन्तु उस मार्ग पर आवागमन प्रारंभ नहीं हो सका । ग्रामीणोें के आक्रोश को देखकर यह लग रहा है कि सांड़बार मार्ग में कोयला परिवहन को बंद कराने को लेकर वे अभी भी डटे हुए है। घटना के बाद अपने अपने घरों में दुबके ग्रामीण कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इसे देखते हुए मौके पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।