‘चुप्पी तोड़ मुहिम’ से घरेलू हिंसा रोकने में मिल रही पुलिस को सफलता.. लॉकडाउन में देखे जा रहे घरेलू हिंसा के मामले..

रायपुर. देश प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन कारण लोग घरों में बंद है इसके कारण कहीं ना कहीं घरेलू हिंसा भी देखने को मिली है. जिस पर नियंत्रण पाने के लिए है रायपुर पुलिस द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है. रायपुर पुलिस की इस नई पहल को बड़ी सफलता भी मिली है. इतना ही नहीं गुजरात राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी मामले सामने आ रहे हैं.

रायपुर पुलिस ने चुप्पी तोड़ो अभियान की शरूआत की है. लॉक डाउन के दौरान बढ़ रहे घरेलू हिंसा को नियंत्रित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत पिछले 8 दिन में 224 मामलों पर कार्यवाही की गई. साथ ही 197 मामलों का फोन के द्वारा समझौता किया गया. अब तक 27 घरों में पुलिस पहुंच चुकी है. और अब तक 2 की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. महिला पुरुष दोनों की शिकायत मिल रही है. रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.

img 20200507 wa00023170441338094687165