साइंस कालेज के 410 छात्र-छात्राये मूलभूत सुविधाओ से वंचित…छात्र संगठन ने की शिकायत

अंबिकापुर छात्र नेताओं ने सरगुजा कलेक्टर किरन कौशल से मुलाक़ात कर उन्हें शिकायत देते हुए बताया है की संभाग मुख्यालय में विज्ञान महाविद्द्यालय तो पिछले चार वर्ष से शुरू कर कर दिया है लेकिन इस महाविद्यालय के पास ना तो खुद का भवन है और ना ही छात्र छात्राओं के लिए बैठक व्यवस्था है.. पीजी कालेज के भवन में पांच कमरो में माहाविद्यालय संचालित किया जा रहा है.. जिसमे 410 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है.. स्थिति यह है की इनके बैठने की भी व्यवस्था भी नहीं है..

शिकायत में यह भी बताया गया के दो महीने पहले विज्ञान महाविद्द्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण कर दिया गया है लेकिन विज्ञान महाविद्द्यालय के पास इसके सञ्चालन की व्यवस्था भी नहीं है.. लिहाजा छात्र छात्राओं को विज्ञान की पढाई के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.. इस सम्बन्ध में छात्र नेता सतीश बारी और आशीष जायसवाल के नेतृत्व में दिए गए शिकायत पत्र में स्पष्ट किया गया है की अगर 15 दिनों के अन्दर महाविद्यालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की जाती है तो छात्र उग्र आन्दोलन करेंगे..