Balrampur: VIP गाड़ी में हो रही थी तस्करी..पड़ी पुलिस की नजर तो रह गए सन्न..पढ़िए पूरी खबर!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…सड़क किनारे लावारिस खड़ी पजेरो से पुलिस ने गांजे का जाखीरा बरामद किया है..वही पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा समेत लग्जरी पजेरो वाहन को जप्त करते हुए..अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है..और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है!..

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रघुनाथनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कमलपुर में सड़क किनारे एक पजेरो वाहन खड़ी हुई है..जिसकी टायर पंचर है..जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए मौके पर पहुँची थी..और एसपी डॉक्टर लाल उमेन्द सिह के निर्देश पर एसडीओपी वाड्रफनगर व टीआई रघुनाथनगर ने उक्त पजेरो वाहन cg15cz5715 की तलाशी ली..पुलिस की तलाशी में लगभग अलग -अलग पैकेटों में 3 क्विंटल 68 किलो 6सौ ग्राम गांजा बरामद किया..जिसकी कीमत 76 लाख आंकी गई है!..

वही इधर अब तलाशी के दौरान पुलिस भी हैरान और परेशान थी कि गाड़ी में गांजे का जखीरा कहाँ से आया ?..पुलिस का यह सवाल लाज़मी भी है..की आखिर छत्तीसगढ़ -मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र में गांजे की खेप आखिर सुरक्षित कैसे पहुँच गई..बहरहाल गांजे की खेप अवैध तरीके से ओडिसा से छत्तीसगढ़ लायी जाती है..जिसके बाद इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग इस मादक पदार्थ को छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यो मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड महाराष्ट्र में खपाते है..और कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है..और अब सबसे बड़ा सवाल यह कि पुख्ता सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस व जांच नाकों से गुजरकर मादक पदार्थ गांजे की खेप मध्यप्रदेश की सीमा पर आखिर पहुँची तो कैसे?..