सरगुजा की बेटी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन.. राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में दिखाएगी अपना जौहर!

अम्बिकापुर. जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा कुमारी रिंकी सिंह का चयन छत्तीसगढ़ राज्य के टारगेट बाल बालिका टीम के लिए हुआ है. छत्तीसगढ़ टीम में चयन होने पर स्कूल के प्राचार्य शैलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

छत्तीसगढ़ राज्य की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता भद्रा राजस्थान के लिए 19 नवंबर को राजनांदगांव से निकलेगी. इससे पहले 16 नवंबर से 18 नवंबर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैम्प राजनांदगांव में अभ्यास करेगी. भद्रा राजस्थान में 21 नवंबर से 24 तक 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा टाॅरगेटबाॅल 19 वर्ष बालक/बालिका का आयोजन किया जा रहा है.

बता दें कि रिंकी इससे पहले भी छत्तीसगढ़ टाॅरगेटबाॅल टीम कि ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है. शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता जयपुर (राजस्थान 2018) और राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ 2019) में भाग ले चुकी है..रिंकी सिंह का प्रशिक्षण राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देखरेख में गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर हुआ है.