अवैध धान पर एसडीएम की छापामार कार्यवाही.. दो अलग-अलग जगहों से 626 बोरा धान ज़ब्त!

गरियाबंद. प्रदेश में अवैध धान के कारोबारियों पर प्रशासन की अलग-अलग टीम रोज कार्रवाई कर रही है. लेकिन अवैध धान का परिवहन और भंडारण रुकने का नाम नहीं ले रही है. फ़िलहाल, अवैध धान के कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए जिले के अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक 24 घंटे एक्टिव मोड पर हैं. और लगातार राइस मिल, गोदामों में छापामारी कर अवैध धान जब्त कर रहे हैं..

इसी बीच जिले के देवभोग एसडीएम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर.. 626 बोरा धान ज़ब्त किया है.. एसडीएम ने पानीगांव में 210 बोरी और कांडेकेला में 416 बोरी धान जब्त किया गया है. सम्बंधित लोगों से उक्त धान भण्डारण के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.. जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए..जब्त धान को गांव के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है. जब्त धान की कीमत क़रीब 42 हजार 600 रुपए आंकी गई है..