शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव.. नोडल अधिकारी सी.एम.एच.ओ. सरगुजा द्वारा किया निरीक्षण..

अम्बिकापुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर संस्था में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस शाला प्रवेश उत्सव में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्राओं को तिलक लगाकर मुह मिठा करते हुए पाठ्य पुस्तकों का वितरण करते हुए मनाया गया।

इस अवसर पर निरीक्षण अधिकारी कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सी. एम. एच. ओ. सरगुजा डॉ पी. एस . सिसोदिया जी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष शमा परवीन, सांसद प्रतिनिधि श्वेता गुप्ता, विधायक प्रतिनिध जगजीत मिंज और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व एल्डरमैन प्रभात रंजन सिन्हा, संस्था प्राचार्या एस. एस. कुरेशी उपस्थित थे।


सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के प्राचार्या कोविड 19 प्रोटोकोल को बताते हुए प्रत्येक क्क्षा शिक्षकों को यह आदेशित किया गया। वे प्रत्येक छात्राओं से उनके परिवार की जानकारी मंगाए जिसमें 18 साल के उपर वैक्सीन लगवाने व नहीं लगवाने सदस्यों की संख्या मंगाकर प्राचार्या को सुचित करें और प्रत्येक शिक्षक बच्चों के द्वारा उनके परिवार को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित व जागरूक करें।


उद्बोधन में नोडल संस्था संचालन के सन्दर्भ में शासन द्वारा निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त सी. एम. एच. ओ. सरगुजा द्वारा सभी कक्षाओं का निरीक्षण करते शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा साथ ही संक्रमण से बचाओ के लिए मास्क व सेनिटाजर का नियमित प्रयोग करें, बच्चों को निर्देशित करते हुए सभी बच्चे अपने – अपने परिवार को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और साथ – ही- साथ अपने आसपास के परिवारों को भी प्रेरित करें इसके अलावा संस्था संचालन के लिए प्राचार्या की तारीफ किय।


उद्बोधन में शा. प्र.वि.स. अध्यक्ष शमा परिवन द्वारा छात्रों को मास्क व सेनिटाजर का प्रयोग करते हुए अच्छी तरह से पढाई करें और अच्छे नम्बरों पास होकर संस्था व जिले का नाम रोशन करें।


उद्बोधन में सांसद प्रतिनिधि श्वेता गुप्ता जी के द्वारा कोविड – 19 प्रोटोकॉल अच्छी तरह पालन करें और मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे नम्बरों पास होकर परिवार व हम सभी का नाम रोशन करें।


इस कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर संस्था के सभी स्टाफ व 50% छात्राएँ उपस्थित थे।