भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय और गैर आवासीय योजना

  • प्रवेश के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 10-11 फरवरी को
  • रायपुर,
  • भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर द्वारा सांईं की आवासीय और गैर आवासीय योजना के तहत प्रवेश के लिए प्रतिभावान बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन आगामी 10 एवं 11 फरवरी को किया जाएगा। चयन की प्रक्रिया राजधानी रायपुर में बूढ़ातालाब के पास आउट डोर स्टेडियम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण सांई प्रशिक्षण केन्द्र के खेल परिसर में आयोजित की जा रही है। भारतीय खेल प्राधिकरण सांई ट्रेनिंग सेंटर रायपुर के केन्द्र प्रभारी श्री एस.एस. प्रधान ने आज यहां बताया कि सांई की आवासीय योजना में 12 से 18 वर्ष आयु और गैर आवासीय योजना में 14 से 21 वर्ष आयु के खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रवेश के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले, राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त और जिला एवं संभाग स्तरीय उत्कृष्ट खिलाड़ी ही इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।

    भारतीय खेल प्राधिकरण सांई ट्रेनिंग सेंटर रायपुर के केन्द्र प्रभारी श्री एस.एस. प्रधान ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को सांई की आवासीय एवं गैर आवासीय योजनाओं में शामिल कर उच्च स्तरीय आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे निकट भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। आवासीय योजना में तीरंदाजी(बालक-बालिका),बैडमिंटन(बालक-बालिका), फुटबाल (बालक), कयाकिंग एवं केनोइंग (बालक-बालिका) जूडो (बालक-बालिका), वॉलीबाल (बालक-बालिका) को शामिल किया गया है जबकि गैर आवासीय योजना में तीरंदाजी (बालक-बालिका), बैडमिंटन(बालक-बालिका), फुटबाल (बालक), कयाकिंग एवं केनोइंग (बालक-बालिका) जूडो (बालक-बालिका), वॉलीबाल (बालक-बालिका) को शामिल किया गया है। चयन के बाद प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उच्चस्तरीय खेल उपकरण और आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

  • इसके अलावा आवासीय योजना में निःशुल्क आवास व्यवस्था, भोजन व्यय-175 रूपए प्रतिदिन, चिकित्सा व्यय, प्रति खिलाड़ी 150 रूपए दुघर्टना बीमा और खेल परिधान के लिए प्रति खिलाड़ी पांच हजार रूपए का प्रावधान है। गैर आवासीय योजना में छह हजार रूपए प्रति खिलाड़ी प्रति वर्ष छात्रवृत्ति, तीन हजार रूपए प्रतिवर्ष प्रतियोगिता यात्रा भत्ता, खेल परिधान के लिए प्रतिवर्ष चार हजार रूपए और प्रति खिलाड़ी 150 रूपए दुर्घटना बीमा का प्रावधान है।
    इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को खेल विशेष परिधान, जूते आदि पहन कर जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रतिलिपि, खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र की मूल प्रतिलिपि एवं पता प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रति  एवं तीन कलर फोटो सहित 10 फरवरी 2016, बुधवार को सवेरे नौ बजे सांई प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। चयन भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए गठित समिति की अनुशंसा मान्य होगी। रायपुर शहर के बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए परिसर में केवल निःशुल्क आवास की व्यवस्था की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए सांई प्रशिक्षण केन्द्र के टेलीफोन नम्बर-0771-2223700 पर सम्पर्क किया जा सकता है।